Home Science Objective Questions Answers for Bihar board
class 12 Home Science objective questions in Hindi, 12th class ka Home Science ka objective, Home Science important question in Hindi, 12th Home Science ka objective question Bihar board, Home Science objective question pdf, Home Science ka question answer, Bihar board Home Science book class 12 full solution in Hindi, Bihar board Home Science objective questions answers, Home Science class 12 chapter 1 in Hindi, Bihar board Home Science questions answers chapter 1, 12th Home Science chapter 1 all objective question. Home Science vvi question chapter 1, chapter 1 Home Science class 12 vvi question Bihar board, Bihar board Home Science ka objective question,गृह विज्ञान कक्षा 12
Home Science ( गृह विज्ञान )
Class – 12 | UNIT- 1 |
छोटे बच्चों को जाने (0.3 वर्ष)
12th Home Science chapter 1 | Bihar board Home Science book full solution
12th Home Science chapter 1 complete questions answers in hindi. bihar board Home Science class 12 chapter 1 notes & pdf download free
Home Science chapter 1 all objective questions
1. शरीर में मुख्य अंतःस्रावी ग्रंथियों की संख्या है
(A)6 (B) 7
(C) 8 (D) 10
2. इनमें से कौन, पुरुष प्रजनन तंत्र का भाग नहीं है?
(A) शुक्राशय (B) वृषण
(C) प्रोस्टेट ग्रंथि (D) अंडाशय
3. गर्भावस्था की अवधि कितने दिनों की होती है?
(A) 280 दिन (B) 180 दिन
(C) 160 दिन (D) 140 दिन
4. इनमें से किस हार्मोन के कम स्राव से में पुरुष पुरुषत्व की कमी हो जाती है?
(A) एस्ट्रोजेन (B) प्रोजेस्टेरोन
(C) एंड्रोजेन (D) इनमें से कोई नहीं
5, रजोधर्म/ मासिक धर्म स्त्रियों में सामान्यत: कब समाप्त हो जाता है?
(A) 30-35 वर्ष (B) 30-40 वर्ष
(C) 40-45 वर्ष (D) 45-50 वर्ष
6, “स्वच्छ भारत अभियान” भारत सरकार द्वारा किस तिथि को आरंभ किया गया?
(A) 2 अक्टूबर, 2013 (B) 2 अक्टूबर, 2014
(C) 2 अक्टूबर, 2015 (D) 2 अक्टूबर, 2016
7. स्त्रियों के अंडाशय में किसका निर्माण होता है?
(A)अंडाणु (B) एस्ट्रोजन
(C) प्रोजेस्टेरोन (D) इनमें से सभी
8. मानव शरीर का सबसे बड़ी ग्रंथि निम्न में से कौन है?
(A) यकृत (B) थायराइड
(C) वृषण (D) अंडाशय
9. थायराइड ग्रंथि से निकलने वाला हार्मोन कहलाता है
(A) एस्ट्रोजन (B) थायरॉक्सिन
(C) इन्सुलिन (D) इनमें से कोई नहीं
10. वह कौन-सी अंतःस्रावी ग्रंथि है जिसे मास्टर ग्रंथि कहा जाता है?
(A) पीयूष ग्रंथि (B) अधिवृक्क ग्रंथि
(C) थायराइड (D) थाइमस
11. गाँव में समुचित स्वच्छता किसकी जिम्मेदारी है?
(A) गाँव के लोगों की (B) ग्राम पंचायत की
(C) स्वास्थ्य कर्मी की (D) इनमें से सभी
Home science objective question with answer
12. निम्न में से कौन-सा गर्भावस्था परीक्षण है?
(A) मूत्र की जाँच (B) रक्त की जाँच
(C) वजन की जाँच (D) इनमें से सभी
13. हार्मोन असंतुलन के सामान्य लक्षण हैं
(A) पेट की वसा का बढ़ना
(B) घबराहट, चिड़चिड़ाहट
(C) अनिद्रा
(D) इनमें से सभी
14. अंडे और शुक्राणु के संयोजन की प्रक्रिया को कहते हैं
(A) निषेचन (B) प्रसव
(C) भ्रूण (D) इनमें से सभी
15. स्वच्छ भारत अभियान का क्या लाभ है?
(A) स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा
(B) सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता
(C) ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर में सुधार
(D) इनमें से सभी
16. माँ का दूध बच्चों को प्रदान करता है
(A) प्राकृतिक प्रतिकारिता (B) सुरक्षा एवं स्नेह
(C) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
17. शिशु को जन्म के उपरान्त देना चाहिए
(A) माता का दूध (B) गाय का दूध
(C) बकरी का दूध (D) भैंस का दूध
18. स्तनपान आवश्यक है:
(A) शिशु तथा माता दोनों के लिए
(B) केवल शिशु के लिए
(C) केवल माता के लिए
((D) न शिशु न माता के लिए
19. दो वर्ष से छ; वर्ष तक की आयु को कहते हैं।
(A) शैशवावस्था (B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था (D) प्रौढ़ावस्था
20, नवजात शिशु को स्तनपान कब से कराना चाहिए?
(A) जन्म के दिन से
(B) जन्म के एक दिन बाद से
(C) जन्म के दो दिन बाद से
(D) जन्म के तीन दिन बाद से
21. बच्चों की वैकल्पिक देखरेख की आवश्यकता होती हैं
(A) माता-पिता के बीमार पड़ने पर
(B) पिता के नौकरी पर जाने पर
(C) माता-पिता की अनुपस्थिति में
(D) इनमें से सभी
22. जन्म के समय नवजात शिशु की औसत भार होती है-
(A)1 किग्रा -2 किग्रा (B) 2.5 किग्रा 3.5 किग्रा
(C) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं
Home science objective question chapter 1 with answer
23. राष्ट्रीय प्रतिरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को किस रोग से बचाने के लिए विटामिन ‘ए’ दी जाती हैं?
(A) रतौंधी (B) पीलिया
(C) हैजा (D) टाइफाइड
24. भारत में स्वास्थ्य की समस्या क्या है?
(A) संक्रमण रोग की समस्या
(B) बढ़ती जनसंख्या की समस्या
(C) पोषण की समस्या
(D) इनमें से सभी
25. निम्न में से कौन क्रियात्मक विकास नहीं है?
(A) सिर संभालना (B) बोलना
(C) घुटनों के बल चलना (D) पकड़ना
26.वृद्धि से तात्पर्य है
(A) शारीरिक आकार में परिवर्तन
(B) वृद्धि निश्चित अवधि के लिए होता है
(C) वृद्धि मापी जा सकती है
(D) इनमें से सभी
27. विवृद्धि से अभिप्राय है
(A) गुणात्मक विकास (B) संज्ञानात्मक विकास
(C) सामाजिक विकास (D) संज्ञानात्मक विकास
28. किस बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन को मुँह द्वारा बूंदों के रूप में डाला जाता हैं?
(A) खसरा (B) पोलियो
(C) टिटनेस (D) डिप्थीरिया
29. नवजात शिशु 24 घंटे में सोता है
(A) 15-16 घंटे (B) 20-23 घंटे
(C) 4-5 घंटे (D) 10-11 घंटे
30. मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी है?
(A) यकृत (B) थायराइड
(C) पियूष (D) लार
31. कितना प्रतिशत पानी की कमी होने पर बच्चे की मृत्यु हो जाती है?
(A) 10 प्रतिशत (B) 15 प्रतिशत
(C) 20 प्रतिशत (D) 25 प्रतिशत
32. पशुओं से मनुष्य तक पहुँचने वाला छूत रोग है।
(A) हाइड्रोफोबिया (B)रैबीज़
(C) मियादी (D) यूकहा
33. निम्न में से कौन माता के दूध के साथ नवजात की जरूरत होती हैं?
(A) शहद (B) ग्लूकोज
(C) पानी (D) इनमें से कोई नहीं
Home science objective question with answer
34. शैशवावस्था कितने वर्षों की होती हैं?
(A) 0-2 वर्ष (B) 0-4वर्ष
(C) 0 – 3 बार (D) 0 – 6 माह
35. भय, क्रोध और प्यार बच्चे के लक्षण है
(A) क्रियाल्यक (B) ज्ञानात्मक
(C) शारीरिक (D) संवेगात्मक
36. रोग मुक्त रहने से प्राप्त होता है
(A) अच्छा स्वास्थ्य
(B) खुशहाल और दीर्घायु जीवन
(C) व्यक्ति तथा देश की आर्थिक उन्नति
(D) उपरोक्त सभी
37. बी० सी० जी० का टीका किससे संबंधित हैं
(A) टी० बी० (B) हैजा
(C) बुखार कार्य (D) चेचक
38. I.C.D.S कार्य है
(A) पुरुषों के लिए (B) पशुओं के लिए
(C) पक्षियों के लिए (D) बच्चों एवं महिलाओं के लिए
39. बैक्टीरिया पर्यावरण के कितने तापक्रम पर निष्क्रिय होता है?
(A) 0°C (B) 10°C
(C) 4°C (D) 36°C
40. टाइफाइड एवं हैजा बीमारी किसके संदूषण से होती हैं?
(A) जल (B) भोजन
(C) उपर्युक्त दोनों (D) दोनों में से कोई नहीं
41. प्रसवोपरांत अवधि गंभीर है __
(A) माता के लिए (B) बच्चा के लिए
(C) दोनों के लिए (D) दोनों के लिए नहीं
42. इनमें से कौन प्रसवोपरांत अवधि में माँ की प्रत्यक्ष देखभाल नहीं है?
(A) स्तनपान (B) व्यक्तिगत स्वच्छता
(C) विश्राम एवं निद्रा (D) उत्तम पोषाहार
43. इनमें से कौन शुरू के कुछ दिनों में बच्चे की देखभाल के अंतर्गत आता है?
(A) बच्चे को गर्म रखना (B) गर्भनाल की देखभाल
(C) सिर्फ माँ का दूध (D) उपर्युक्त सभी
44, एक नवजात के लिए 24 घंटे के अंदर दिया जाने वाला कौन-सा टीका नहीं है?
(A) बी० सी० जी०
(B) ओ० पी० वी० (ओरल पोलियो वैक्सीन)
(C) डी० टी० पी० (डिप्थीरिया, टिटनस एवं परट्यूसिस)
(D) हेपेटाइटिस बी
45. अंडा थी कहा जाता है
(A) वृषण को (B) शिश्न को
(C) शुक्राशय को (D) अधिवृषण को
Home science objective question with answer
46. निजी स्वच्छता के अभाव में निम्न में से कौन सी बीमारी होती है?
(A) डायरिया (B) फाइलेरिया
(C) हृदय रोग (D) मधुमेह
47. शौचालय निर्माण करने का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य क्या है?
(A) लोगों को सुविधा प्रदान करना
(B) प्रतिष्ठा (स्टेटस) प्रदान करना
(C) मल-मूत्र से मानव संपर्क को रोकना
(D) इनमें से सभी
48, इनमें से कौन बीमारी वायु प्रदूषण से होता है?
(A) मधुमेह (B) अस्थमा
(C) टाइफाइड (D) पीलिया
49. गोलकृमि (राउंडवर्म)रोग किसके कारण होता है?
(A) मिट्टी (B) फल
(C) सब्जी (D) अनाज
50. गर्भावस्था का लक्षण है
(A) प्रातः काल जी मिचलाना
(B) बार-बार मूत्र त्याग होना
(C) माहवारी का बंद होना
(D) इनमें से सभी
51. जन्म के समय स्वस्थ नवजात शिशु का वजन होता है
(A) 2-2.5 किलो (B) 3-3.5 किलो
(C) 4-4.5 किलो (D) 5-5.5 किलो
52. निर्जलीकरण होने पर बच्चों को क्या पिलाया जाता है?
(A) ओ० आर० एस घोल (B) उबला पानी
(C) चाय (D) नींबू पानी
Home Science objective class 12th
Bihar board class 12 Home Science (grah vigyan) notes. Home Science ka objective question for Bihar board, all-important question of Home Science class 12, Home Science ( गृह विज्ञान) all chapters notes download, 12th ka Home Science book, Home Science ka objective question class 12, Home Science (grah vigyan) book class 12 all chapters, 12 class Home Science ( गृह विज्ञान) pdf download free. Home Science (grah vigyan) prose section, Home Science ( गृह विज्ञान) poetry section.Bihar board objective question, bseb all-important questions answer in Hindi, all subjects important question download in pdf, गृह विज्ञान कक्षा 12 बिहार बोर्ड, बिहार बोर्ड गृह विज्ञान प्रश्नोत्तर, गृह विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर