Psychology Objective Questions Answers for Bihar board
class 12 Psychology objective questions in Hindi, 12th class ka Psychology ka objective, Psychology important question in Hindi, 12th Psychology ka objective question Bihar board, Psychology objective question pdf, Psychology ka question answer, Bihar board Psychology book class 12 full solution in Hindi, Bihar board Psychology objective questions answers, Psychology class 12 chapter 3 in Hindi, Bihar board Psychology questions answers chapter 3, 12th Psychology chapter 3 all objective question. Psychology vvi question chapter 3, chapter 3 Psychology class 12 vvi question Bihar board, Bihar board Psychology ka objective question,मनोविज्ञान कक्षा 12
Psychology ( मनोविज्ञान )
Class – 12 | UNIT – 3 |
जीवन की चुनौतियों का सामना
12th Psychology chapter 3 | Bihar board Psychology book full solution
12th Psychology chapter 3 complete questions answers in hindi. bihar board Psychology class 12 chapter 3 notes & pdf download free
Psychology chapter 3 all objective questions
1. प्रतिबल के विपरीत अवस्था को कहते हैं
(A) चिंतन (B) शिथिलीकरण
(C) अनुकूलन (D) इनमें से कोई नहीं
2. सामान्य अनुकूलन संलक्षण में अवस्थाएँ हैं
(A) दो (B) तीन
(C) चार (D) पाँच
3. किसने कुंठा-आक्रमण सिद्धांत का प्रतिपादन किया है?
(A) फ्रायड (B) स्कीनर
(C) एडलर तथा युंग (D) मिलर तथा डोलार्ड
4. सामान्य अनुकूलन संलक्षण के संप्रत्यय प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया है?
(A) मार्टिन सेलिग्मैन (B) हँस सेल्ये
(C) होम्स (D) लेजारस
5. वे दबाव जिन्हें हम अपने मन में उत्पन्न करते हैं, उन्हें कहा जाता है?
(A) भौतिक दबाव
(B) पर्यावरणी दबाव
(C) मनोवैज्ञानिक दबाव
(D) इनमें से कोई नहीं
6. क्रमबद्ध असंवेदीकरण का प्रतिपादन किसने किया है?
(A) जे० बी० वाटसन (B) लजारस
(C) लिंडस्ले और स्कीनर (D) साल्टर तथा वोल्पे
7. जो व्यक्ति अपनी आवश्यकता की तुष्टी के लिये बाह्य कारकों के साथ उचित समन्वय स्थापित करता है, तो उसे कहा जाता है-
(A) अनुकूलन (B) समायोजन
(C) समन्वय (D) इनमें से कोई नहीं
8. विचारों, प्रेरणाओं, आवश्यकताओं एवं उद्देश्यों के परस्पर विरोध के फलस्वरूप पैदा हुई तनाव का प्रकार कहलाती है
(A) दमन (B) तर्क
(C) द्वंद्व (D) कुण्ठा
Psychology ka objective questions class 12
9. तनाव के धनात्मक पहलू हैं__
(A) परिश्रांति (B) डिस्ट्रेस
(C) यूस्ट्रेस (D) इनमें से कोई नहीं
10. अंग्रेजी के शब्द स्ट्रेस (stress) की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?
(A) ग्रीक (B) लैटिन
(C) हिन्दी (D) जर्मन
11. तनाव के ऋणात्मक पहलू है
(A) यूस्ट्रेस (B) डिस्ट्रेस
(C) परिश्रांति (D) इनमें से कोई नहीं
12. तनाव-प्रबंधन के लिए निम्नलिखित योजनाओं में कौन अधिक प्रभावी है?
(A) व्यावसायिक सहारा
(B) पारिवारिक कार्यक्रम
(C) संज्ञान में परिवर्तन
(D) सामुदायिक सहारा
13. सामान्य प्रतिबल
(A) निष्पादन घटाता है
(B) निष्पादन बढ़ाता है
(C) निष्पादन को प्रभावित नहीं करता है
(D) इनमें से कोई नहीं
14. हंस सेली के अनुसार तनाव ,__
(A) एक विशिष्ट अनुक्रिया है
(B) एक अविशिष्ट अनुक्रिया है
(C) एक समायोजन अनुक्रिया है
(D) का समायोजन अनुक्रिया है
15. संवेगात्मक समायोजन का आशय है
(A) परिस्थिति के अनुसार अपना संवेग व्यक्त करना
(B) अपने संवेग पर नियंत्रण रखना
(C) हर परिस्थिति में समान संवेग व्यक्त करना
(D) इनमें से कोई नहीं
16. दबाव प्रतिरोधी व्यक्तित्व में कौन विशेषता नहीं पायी जाती है?
(A) प्रतिबद्धता (C) नियंत्रण
(B) चुनौती (D) दुश्चिन्ता
17. कुण्ठा आक्रमकता (Frustration aggression) सिद्धान्त किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया?
(A) जॉन डोलार्ड (B) एडवर्ड हाल
(C) कॉटरेल (D) इनमें से कोई नहीं
Psychology ka objetive questions class 12
18. तनाव उत्पन्न करने वाले कारक है
(A) प्रतिगमन (B) प्रतिबल
(C) प्रत्याहार (D) अनुकरण
19. आक्रमण के कारण कौन नहीं है?
(A) शरीर क्रियात्मक तंत्र (B) सहज प्रवृति
(C) तदात्मीकरण (D) इनमें से कोई नहीं
20. लक्ष्य प्राप्ति में बाधा और आवश्यकताओं एवं अभिप्रेरकों के अवरुद्ध होने से उत्पन्न होता है।
(A) आन्तरिक दबाव (B) कुंठा
(C) द्वन्द्व (D) इनमें से कोई नहीं
21. किसी वस्तु को खोने का बोध है
(A) निर्धनता (B) वचन
(C) सामाजिक सुविधा (D) इनमें से कोई नहीं
22. निम्नलिखित में से कौन प्रतिबलका स्रोत नही है?
(A) चिन्ता (B) कुंठा
(C) संघर्ष (D) सामाजिक सहभागिता
23. मुख्यतः प्रतिबल कितने प्रकार के होते हैं?
(A)2 (B) 6
(C)4 (D) 3
24. तनाव के कारण शारीरिक रोगों का प्रतिशत है
(A) 30 से 40% (B) 50 से 70%
(C) 80 से 90% (D) 20 से 30%
25. दबाव के संज्ञानात्मक सिद्धांत के प्रतिपादक है-
है-
(A) लेजारस (B) स्पीयरमैन
(C) थर्स्टन (D) थार्नडाइक
26. निम्नलिखित में कौन मनोवैज्ञानिक प्रतिबल नहीं है?
(A) द्वंद (C) शोर
(B) कुंठा (D) आंतरिक दबाव
27. मन, मस्तिष्क तथा प्रतिरक्षा तंत्र के आपसी संबंध का अध्ययन करने वाले विज्ञान को कहा जाता है:
(A) फंग्सनल साइकोलॉजी
(B) साइको-न्यूरो इम्यूनोलॉजी
(C) फेकेल्टी साइकोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Psychology ka objetive questions class 12
28. इनमें से कौन मानव निर्मित प्रतिबल है?
(A) चक्रवात (B) भूकम्प
(C) बाढ़ (D) प्रदूषण
29. सामान्य अनुकूलन संलक्षण की तीसरी अवस्था का नाम क्या है?
(A) परिश्रांति अवस्था
(B) प्रतिरोध अवस्था
(C) चेतावनी प्रतिक्रिया अवस्था
(D) इनमें कुछ भी नहीं
30. ‘बर्नआउट’ (burnout) अवस्था है
(A) शारीरिक तथा मनोवैज्ञानिक क्षीणता की
(B) पर्यावरण तथा मानसिक विकास की
(C) सामाजिक तथा धार्मिक उत्थान की
(D) इनमें से कोई नहीं
31. सामान्य अनुकूलन संलक्षण (GAS) की किस अवस्था में व्यक्ति बीमार हो जाता है?
(A) चेतावनी (B) प्रतिरोध
(C) परिश्रांति (D) किसी में नहीं
32. निम्न में से कौन सामान्य अनुकूलन संलक्षण के चरण हैं?
(A) चेतावनी प्रतिक्रिया (B) प्रतिरोध
(C) सहनशीलता (D) प्रत्याहार
33. बाह्य प्रतिबलकों (external stressors) के प्रति की गई प्रतिक्रिया है:
(A) प्रतिबल (stress) (B) खिंचाव (strain)
(C) डिस्ट्रेस (distress) (D) इनमें कुछ भी नहीं
34. जब प्रतिबल की उत्पत्ति सकारात्मक घटनाओं (positive events) से होती है, तो उसे क्या कहा जाता है?
(A) डिस्ट्रेस (distress)
(B) यूस्ट्रेस (eustress)
(C) हाइपोस्ट्रेस (hysteresis)
(D) हाइपरस्ट्रेस (hyperstress)
35. जब नकारात्मक घटनाओं से प्रतिबल होती है, तो उसे क्या कहा जाता है?
(A) डिस्ट्रेस (distress)
(B) यूस्ट्रेस (eustress)
(C) हाइपोस्ट्रेस (hysteresis)
(D) हाइपरस्ट्रेस (hyperstress)
Psychology objective class 12th chapter 3
Psychology objective class 12th, Psychology 12th class objective 2020, 12th class ka Psychology objective, Psychology 12th class bihar board objective question, class 12th Psychology objective, class 12th Psychology objective question, Psychology 12th class objective 2020, 12th class ka Psychology objective, Psychology 12th class Bihar board objective question, मनोविज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, बिहार बोर्ड मनोविज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न, मनोविज्ञान कक्षा 12, बिहार बोर्ड मनोविज्ञान का प्रश्न हिंदी में , मनोविज्ञान ( चैप्टर ) chapter 3 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
12th Psychology ka objective questions Bihar board
psychology questions and answers pdf in hindi, psychology mcq questions and answers pdf, psychology 101 test questions and answers pdf, educational psychology mcq questions and answers pdf, clinical psychology mcqs with answers pdf, social psychology multiple choice questions and answers pdf, general psychology test questions and answers pdf, objective questions on psychology with answer psychology objective questions and answers pdf in hindi, class 12 psychology objective question, psychology ka objective question, psychology 12th bihar board, psychology class 12 chapter 3 mcq questionspsychology book pdf in hindi, psychological test in hindi pdf, psychology questions and answers pdf, psychology ka objective question, psychology notes pdf download, ghatna chakra psychology pdf