Sociology Objective Questions Answers for Bihar board
class 12 Sociology objective questions in Hindi, 12th class ka Sociology ka objective, Sociology important question in Hindi, 12th Sociology ka objective question Bihar board, Sociology objective question pdf, Sociology ka question answer, Bihar board Sociology book class 12 full solution in Hindi, Bihar board Sociology objective questions answers, Sociology class 12 chapter 1 in Hindi, Bihar board Sociology questions answers chapter 1, 12th Sociology chapter 1 all objective question. Sociology vvi question chapter 1, chapter 1 Sociology class 12 vvi question Bihar board, Bihar board Sociology ka objective question,समाजशास्त्र कक्षा 12
Sociology ( समाजशास्त्र )
Class – 12 | Chapter- 1 |
भारतीय समाज की संरचना
12th Sociology chapter 1 | Bihar board Sociology book full solution
12th Sociology chapter 1 complete questions answers in hindi. bihar board Sociology class 12 chapter 1 notes & pdf download free
Sociology chapter 1 all objective questions
1. निम्न में से किसने ‘सोशियोलॉजी’ शब्दावली का सृजन किया?
(A) स्पेंसर (B) अगस्त कॉम्ट
(C) दुर्खीम (D) कार्ल मार्क्स
2. समाजशास्त्र को ‘सामाजिक स्थैतिक’ एवं ‘सामाजिक गतिक’ में किसने विभाजित किया?
(A) मेकाईवर एवं पेज (B) जॉनसन
(C) अगस्त कॉम्ट (D) दुर्खीम
3. मनुस्मृति के रचनाकार कौन हैं?
(A) तुलसीदास (B) वेदव्यास
(C) चाणक्य (D) मनु
4. समाजशास्त्र का जन्म किस वर्ष हुआ?
(A) 1838 (B) 1836
(C) 1898 (D) 1810
5. भारतीय समाज कितने आश्रमों में विभाजित था?
(A) चार (B) पाँच
(C) तीन (D) सात
6. निम्न में से कौन-सा एक वर्ण है?
(A) ब्राह्मण (B) यादव
(C) त्यागी (D) अग्रवाल
7. समाज का निर्माण निम्न में से किससे होता है?
(A) व्यक्तियों से (B) संस्थाओं से
(C) सामाजिक संबंधों से (D) इनमें से सभी
8. प्राचीन भारतीय समाज कितने वर्ण में विभाजित था?
(A) तीन (B) चार
(C) पाँच (D) दो
9. भारतीय संस्कृति की निम्न में से कौन-सी विशेषता है?
(A) धर्म की प्रधानता (B) पुनर्जन्म में विश्वास
(C) कर्मफल में विश्वास (D) इनमें से सभी
10. निम्न में से कौन एक वर्ग नहीं है?
(A) प्रधानाचार्य (B) चिकित्सक
(C) न्यायाधीश (D) राजपूत
11. समाजशास्त्र का जन्म किस देश में हुआ?
(A) इंग्लैण्ड (B) अमेरिका
(C) भारत (D) फ्रांस
Bihar Board 12th Sociology Objective Questions and Answers
12. किस समाजशास्त्री के समुदाय की परिभाषा में ‘हम भावना’ का स्पष्ट उल्लेख किया गया है?
(A) बोगार्डस की (B) गिंसबर्ग की
(C) मैकाइवर (D) किंग्सले डेविस की
13. निम्नलिखित में कौन समुदाय का उदाहरण है?
(A) क्रिकेट टीम (B) राज्य
(C) कॉलेज का छात्रावास (D) संघ लोक सेवा आयोग
14. “भारत में भिन्नता में एकता निहित है, परन्तु मौलिक एकता उतनी स्पष्ट नहीं है, जितनी बाबा भिन्नता।” ऐसा किसने कहा है?
(A) फिक्टर ने (B) स्मिथ ने
(C) ग्रीन ने (D) टॉयलर
15. राष्ट्रीय एकीकरण के लिए सबसे अधिक आवश्यक क्या है?
(A) आर्थिक उन्नति (B) धार्मिक स्वतंत्रता
(C) धार्मिक सहिष्णुता (D) शिक्षा का प्रसार
16. राष्ट्रीयता का तात्पर्य क्या है?
(A) सामान्य सामाजिक पृष्ठभूमि
(B) सामान्य जातिगत पृष्ठभूमि
(C) सामान्य भौगोलिक पृष्ठभूमि
(D) उपर्युक्त कोई सही नहीं
17. भारत छोड़ो आंदोलन का आरंभ कब से हुआ?
(A) 9 अगस्त, 1917 से (B) 9 अगस्त, 1939 से
(C) 9 अगस्त, 1942 से (D) 9 अगस्त 1947 से
18. ‘पुनर्जन्म’ की अवधारणा किस धर्म से संबंधित हैं?
(A) हिन्दू (B) ईसाई
(C) इस्लाम (D) इनमें से सभी
19. किन्हें समाजशास्त् का जनक कहा जाता है ?
(A) कॉम्ट (B) स्पेंसर
(C)मार्क्स (D) मैक्स वेबर
20. राष्ट्रीय समन्वय के मार्ग में कौन-सा तत्व बाधक नहीं है?
(A) जातीय भावना (B) धार्मिक भावना
(C) अल्पसंख्यक की सुरक्षा (D) आर्थिक विषमता
21. “प्रजनन क्षमता में कमी होने के पहले नैतिकता के स्तर में ह्रास होना जरूरी है।” यह विचार किसने व्यक्त की है?
(A) डब्लयू० नोटेस्टेन (B) माल्थस
(C) थामसन (D) के० डेविस
Bihar Board 12th Sociology Objective Questions and Answers
22. उग्र राष्ट्रवाद का काल कब कहा जाता है?
(A) 1905 से 1918 (B) 1885 से 1905
(C) 1919 से 1947 (D) इनमें कोई नहीं
23. निम्नलिखित में किस विद्वान ने भारतीय गाँव को एक जीवन विधि माना है?
(A) मजूमदार (B) श्रीनिवास
(C) मैकिम मैरियट (D) बेली
24. संस्था शब्द का उपयोग सर्वप्रथम किस विद्वान ने किया था?
(A) दुर्खीम (B) स्पेन्सर
(C) काम्ट (D) एम० एन० श्रीनिवास
25. स्पेन्सर की पुस्तक ‘First Principles’ में सर्वप्रथम किस शब्द का उपयोग किया गया?
(A) संस्था (B) समिति
(C) प्राथमिक समूह (D) जाति
26. संसार में सर्वप्रथम कहाँ और कब जन्म दर और मृत्यु दर का पंजीकरण प्रारंभ हुआ?
(A) 1905 ई० (AD) इराक
(B) 1250 ई०पू० (BC) मिसर
(C) 1687 ई० (AD) फ्रांस
(D) 1250 ई० (AD) मिस्र
27. किस विद्वान ने समुदाय की परिभाषा में ‘हम की भावना’ का स्पष्ट उल्लेख किया है?
(A) बोगार्डस ने (B) गिंसबर्ग ने
(C) मैकाइवर ने (D) किंग्सले डेविस ने
28. निम्नलिखित में से किस समाज में प्रस्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है?
(A) औद्योगिक समाज (B) आदिवासी समाज
(C) कृषि समाज (D) उपर्युक्त सभी में
29. जब मृत्यु दर बढ़ती है और जन्म दर में गिरावट आती है तो उसके फलस्वरूप __
(A) जनसंख्या में वृद्धि होती है
(B) जनसंख्या में गिरावट आती है
(C) जनसंख्या स्थिर रहती है
(D) जनसंख्या में गतिशीलता आती है
30. वह आंदोलन जिसको माल्थस के अनुयायियों ने संतति निग्रह एवं अन्य उपायों द्वारा जनसंख्या कम करने के लिए चलाया, कहलाता है
(A) नव-माल्थसवाद (B) माल्थसवाद
(C) मार्क्सवाद (D) नव-मार्क्सवाद
31. किसने विचलन को समाज के लिए प्रकार्यात्मक माना है?
(A) ए० कोहन (B) ई० दुखी इम
(C) आर० के० मर्टन (D) एल. के वाइट
32. इनमें कौन समुदाय का उदाहरण है?
(A) विद्यालय (B) गाँव
(C) धर्म (D) जाति
Bihar Board 12th Sociology Objective Questions and Answers
33. समुदाय में हम की भावना विकसित होती है.__
(A) आर्थिक समानता से (B) राजनीतिक आधारों से
(C) सदस्यों की संख्या से (D) इनमें से किसी से नहीं
34. “गाँव एक लघु गणराज्य है” किसने कहा?
(A) मेटकॉफ (B) ए० आर० देसाई
(C) कार्ल मार्क्स (D) महात्मा गाँधी
35. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन कब ब्रिटिश शासन के रूप में परिवर्तित हुआ?
(A) सन् 1839 (B) सन् 1858
(C) सन् 1862 (D) सन् 1885
36. स्वतंत्रता आंदोलन के अंतर्गत दांडी यात्रा का भारत के किस प्रदेश से है?
(A) आंध्र प्रदेश (B) बिहार
(C) महाराष्ट्र (D) गुजरात
37. भारत में राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) राष्ट्रपति (B) प्रधानमंत्री
(C) स्वास्थ्य मंत्री (D) गृह मंत्री
38. भारत के किस विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र की पढ़ाई शुरू हुयी थी?
(A) बम्बई विश्वविद्यालय (B) कलकत्ता विश्वविद्यालय
(C) पटना विश्वविद्यालय (D) दिल्ली विश्वविद्यालय
39. समाजशास्त्र की उत्पत्ति किन भाषाओं से हुई है?
(A) लैटिन एवं फ्रेंच (B)लैटिन एवं ग्रीक
(C) लैटिन एवं अंग्रेजी (D) ग्रीक एवं अंग्रेजी
40. निम्नलिखित में से किसको नगरीकरण बढ़ावा देती है?
(A) गुमनामिता (B) भीड़
(C) प्रदूषण (D) उपरोक्त सभी
41. निम्न में से कौन भारत का सबसे अधिक नगरीयकृत राज्य है?
(A) पश्चिम बंगाल (B) महाराष्ट्र
(C) आंध्र प्रदेश (D) केरल
42. शहरीकरण का लक्षण है-
(A) व्यापार में विकास
(B) एक शहर के चारों ओर केंद्रों का विकास
(C) ग्रामीण से शहरी प्रवास
(D) उपर्युक्त सभी
Bihar Board 12th Sociology Objective Questions and Answers
43. धर्म निरपेक्षता का अर्थ क्या है?
(A) विभिन्न धर्मों का सह अस्तित्व
(B) अन्य धर्मों के प्रति श्रद्धा
(C) राज्य का अपना कोई धर्म न होना है।
(D) इनमें से सभी
44. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रति 1000 पुरुष पर स्त्रियों की संख्या है
(A) 967 (B) 933
(C) 947 (D)955
45. निम्न में से ग्रामीण समुदाय की प्रमुख विशेषता कौन हैं?
(A) सामाजिक गतिशीलता (B) बड़ा आकार
(C) स्त्रियों की उच्च प्रस्थिति (D) कृषि पर आधारित
46. भारतीय समाज की कौन सबसे प्रमुख विशेषता है?
(A) अनेकता में एकता (B) वर्ण व्यवस्था
(C) जजमानी व्यवस्था (D) उपर्युक्त सभी
47. स्त्री-पुरुष अनुपात किस राज्य में सबसे कम है?
(A) बिहार (B) पश्चिम बंगाल
(C) उड़ीसा (D) तमिलनाडु
48. निम्न में से कौन राष्ट्रीय एकीकरण में बाधक है?
(A) धर्मनिरपेक्षता (B) सांप्रदायिकता
(C) दोनों (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
49. बिहार में समाजशास्त्र की पढ़ाई सर्वप्रथम किस विश्वविद्यालय में शुरू हुई थी?
(A) पटना विश्वविद्यालय (B) मुंगेर विश्वविद्यालय
(C) पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (D) भागलपुर विश्वविद्यालय
50. अगस्त काम्टे के गुरू कौन थे?
(A) मेकाईवर (B) अरस्तू
(C) सेंट साइमन (D) मार्क्स
51. किसने कहा, “समाजशास्त्र समाज का विज्ञान है”?
(A) वार्ड (B) मेकाईवर
(C) गिडिंग्स (D) स्पेंसर
Bihar Board 12th Sociology Objective Questions and Answers
52. “पॉजिटिव फिलॉसफी” नामक पुस्तक के रचयिता कौन थे?
(A) कॉम्ट (B) सोरोकिन
(C) मार्स (D) हीगले
53. बम्बई विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग की स्थापना किनकी अध्यक्षता में हुई?
(A) जी०एस० घुये (B) पैट्रिक गिड्स
(C) आर०के० मुखर्जी (D) डी० एन० मुखर्जी
54. इनमें से कौन भारतीय संस्कृति का मूल तत्व है?
(A) आध्यात्मवाद (B) क्म संबंधी विश्वास
(C) सामूहिकता (D) ये सभी
55. निम्न में से कौन समाज की विशेषता नहीं है?
(A) समाज मूर्त है (B) परिवर्तनशीलता
(C) पारस्परिक निर्भरता (D) पारस्परिक जागरूकता
56. किसने कहा, “समाज संघर्ष मिश्रित सहयोग है”?
(A) बोगार्डस (B) मैकाईवर
(C) अगस्त कॉम्ट (D) जॉर्ज सिमेल
57. किसने कहा,”प्रत्येक व्यक्ति यह जानता है कि नगर क्या है, किन्तु किसी ने भी संतोषजनक परिभाषा नहीं दी है”?
(A) बर्गेल (B) एण्डरसन
(C) बिल कॉक्स (D) मेकाईवर
58. किस प्रमुख ऐतिहासिक घटना से भारत में राष्ट्रवाद की भावना का उदय हुआ?
(A) 1875 का सिपाही विद्रोह (B) भारत छोड़ो आन्दोलन
(C) असहयोग आन्दोलन (D) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
59. ‘वानप्रस्थ आश्रम’ आश्रम व्यवस्था का कौन सा स्तर है?
(A) प्रथम (B) द्वितीय
(C) तृतीय (D) चतुर्थ
60. बंगाल में स्वदेशी आन्दोलन किसने आरम्भ किया?
(A) राजनारायण बसु (B) रामसिंह कूका
(C) वासुदेव जोशी (D) महात्मा गाँधी
Sociology objective class 12th
Sociology objective class 12th, Sociology 12th class objective 2020, 12th class ka Sociology objective, Sociology 12th class bihar board objective question, class 12th Sociology objective, class 12th Sociology objective question, Sociology 12th class objective 2020, 12th class ka Sociology objective, Sociology 12th class Bihar board objective question, समाजशास्त्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, बिहार बोर्ड समाजशास्त्र का महत्वपूर्ण प्रश्न, समाजशास्त्र कक्षा 12, बिहार बोर्ड समाजशास्त्र का प्रश्न हिंदी में , समाजशास्त्र ( चैप्टर ) chapter 1 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन