Sociology Objective Questions Answers for Bihar board
class 12 Sociology objective questions in Hindi, 12th class ka Sociology ka objective, Sociology important question in Hindi, 12th Sociology ka objective question Bihar board, Sociology objective question pdf, Sociology ka question answer, Bihar board Sociology book class 12 full solution in Hindi, Bihar board Sociology objective questions answers, Sociology class 12 chapter 3 in Hindi, Bihar board Sociology questions answers chapter 3, 12th Sociology chapter 3 all objective question. Sociology vvi question chapter 3, chapter 3 Sociology class 12 vvi question Bihar board, Bihar board Sociology ka objective question,समाजशास्त्र कक्षा 12
Sociology ( समाजशास्त्र )
Class – 12 | Chapter- 3 |
सामाजिक संस्था-निरंतरता एवं परिवर्तन
12th Sociology chapter 3 | Bihar board Sociology book full solution
12th Sociology chapter 3 complete questions answers in hindi. bihar board Sociology class 12 chapter 3 notes & pdf download free
Sociology chapter 3 all objective questions
1. आदिम समाज जादू कौन से प्रकार को सामाजिक स्वीकृति प्राप्त है?
(A) काला जादू (B) अनुकरणात्मक जादू
(C) सफेद (D) इनमें से कोई नहीं
2. निम्न में से कौन एक अनुसूचित जाति नहीं है?
(A) मुसहर (B) दुसाध
(C) रजक (D) धनुक
3. युवा संगठन किस समाज में पाया जाता है?
(A) ग्रामीण समाज (B) नगरीय समाज
(C) आदिम समाज (D) औद्योगिक
4. ‘बिटलाहा’ परम्परा किस समाज में पायी जाती है?
(A) आदिम समाज (B) मुस्लिम समाज
(C) सिख समाज (D) नगरीय
5. किस वर्ष घरेलू हिंसा कानून पास हुआ?
(A) 2005 (B) 2007
(C) 1998 (D) 2009
6. निम्न में से किनके प्रयास से सती प्रथा उन्मूलन संभव हुआ?
(A) राम मोहन राय
(B) रमा बाई
(C) विनोबा भावे
(D) राम मनोहर लोहिया
7. 1856 में निम्न में से किनके प्रयास से विधवा विवाह कानून पारित हुआ?
(A) राम मोहन राय
(B) रमा बाई
(C) ज्योतिबा फुले
(D) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
8. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दशक कब मनाया गया?
(A) 1975-85 (B) 1980-90
(C) 1985-95 (D) 1990-2000
9. प्रधानमंत्री रोजगार योजना किस क्षेत्र के युवकों को रोजगार प्रदान करता है?
(A) ग्रामीण क्षेत्र
(B) ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र
(C) नगरीय क्षेत्र
(D) आदिवासी क्षेत्र
10. निम्न में से कौन बिहार में अनुसूचित जाति नहीं है।
(A) पासवान (B) मांझी
(C) रविदास (D) तुर्की
11. ‘दलित वर्ग कल्याण लीग’ की स्थापना किसने की थी?
(A) महात्मा गाँधी
(B) राम विलास पासवान
(C) जगजीवन राम
(D) बी० आर० अम्बेदकर
Bihar Board 12th Sociology chapter 3
12. ‘अहिंसा परमो धर्मः’ किस धर्म की शिक्षा है?
(A) हिन्दू (B) बौद्ध
(C) सिख (D) जैन
13. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1980 (B) 1990
(C) 1970 (D) 1952
14. घरेलू हिंसा का क्या तात्पर्य है?
(A) ग्रामीण हिंसा (B) सामुदायिक हिंसा
(C) धार्मिक हिंसा (D) पारिवारिक हिंसा
15. निम्न में से किस वर्ष काम के बदले अनाज योजना शुरू की गई?
(A) 1975 (B) 1976
(C) 1977 (D) 1948
16. जातीय पूर्वाग्रह का क्या अर्थ है?
(A) जाति वर्गीकरण
(B) किसी जाति में प्रवेश पाने के लिए किया गया प्रयास
(C) जाति संघर्ष
(D) किसी जाति से संबंधित अवैज्ञानिक एवं गलत अवधारणा
17. अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु कौन सा स्वैच्छिक अभिकरण सबसे अधिक महत्वपूर्ण ढंग से कार्यरत है?
(A) समाज कल्याण मंत्रालय
(B) भारतीय आदिम जाति सेवासंघ
(C) जनजातीय सलाहकार परिषद
(D) जनजातीय शोध संस्थाएँ
18. भारत में जनसंख्या की दृष्टि से कौन-सा अल्पसंख्यक समूह सबसे छोटा है?
(A) ईसाई (B) सिख
(C) जैन (D) बौद्ध
19. मुस्लिम समाज में व्यापक पैमाने पर आंदोलन कार्य किसने किया?
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) डॉ० जाकिर हुसैन
(C) सैयद अहमद खाँ
(D) ए० पी० जे० अब्दुल कलाम
20. पूर्वाग्रह की सीख सर्वप्रथम व्यक्ति को कहाँ से होती है?
(A) परिवार (B) जाति
(C) समुदाय (D) बाजार
21. पूर्वाग्रह लोगों के किस स्तर को प्रभावित करता है?
(A) मानसिक (B) सामाजिक
(C) व्यवहारिक (D) राजनीतिक
22. निम्नलिखित में कौन-सी समस्या भारतीय नारियों की नहीं है?
(A) लिंग समानता
(B) अशिक्षा
(C) कुपोषण
(D) अज्ञानता एवं अंधविश्वास
23. जनजातियों पर अत्याचारों को रोकने के लिए सरकार द्वारा अत्याचार निरोधक अधिनियम कब लागू किया गया?
(A) 1988 में (B) 1989 में
(C) 1990 में (D) 1991 में
Bihar Board 12th Sociology Objective Questions and Answers
24. अस्पृश्यता का संबंध किससे है?
(A) वर्ण व्यवस्था (B) संपदा
(C) जाति प्रथा (D) दास प्रथा
25. संविधान के किस अनुच्छेद में भाषाई अल्पसंख्यकों के लिए विशेष पदाधिकारी नियुक्त करने की व्यवस्था है?
(A) अनुच्छेद-330
(B) अनुच्छेद-347
(C) अनुच्छेद-350
(D) अनुच्छेद-171
26. भारत में अल्पसंख्यकों के अंतर्गत कौन नहीं आते हैं?
(A) धार्मिक अल्पसंख्यक
(B) भाषाई अल्पसंख्यक
(C) जनजातीय अल्पसंख्यक
(D) जातीय अल्पसंख्यक
27. निम्नलिखित समाजशास्त्रियों में से किसने जाति को विस्तृत स्वयं स्वजन के रूप में लिया है?
(A) जी०एस० घुरिये
(B) मैकिम क्रिकेट
(C) एस० एन० श्रीनिवास
(D) इरावती कर्वे
28. वर्तमान भारत में जनजातियों की सर्वप्रमुख समस्या है-
(A) निर्धनता
(B) बाल मजदूरी
(C) आवास
(D) पर-संस्कृति ग्रहण
29. भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों की अधीकृत अनुसूची कब घोषित की गई?
(A) सन् 1955 (B) सन् 1950
(C) सन् 1935 (D) सन् 1952
30. अस्पृश्यता के मुख्य कौन-कौन से आयाम होते हैं?
(A) बहिष्कार (B) अधीनता
(C) शोषण (D) उपर्युक्त सभी
31. सरकारी स्कूलों में दलितों को दाखिल कराने के लिए अधिनियम कब बनाया गया?
(A) 1847 (B) 1849
(C) 1850 (D) 1852
32. ‘स्त्री-पुरुष तुलना’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) चाँद बीबी (B) ताराबाई शिंदे
(C) जानकी बाई (D) इन्दिरा गाँधी
33. किन्होंने सीमांत व्यक्ति की अवधारणा दी है?
(A) जॉनसन (B) मर्टन
(C) पार्सन्स (D) मार्क्स
34. ‘मंडल आयोग’ संबंधित था__
(A) अनुसूचित जनजातियों
(B) अल्पसंख्यकों से
(C) अन्य पिछड़े वर्गों से
(D) अनुसूचित जातियों से
35. समानता एवं अनन्यता दो अवधारनाए निंमलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) नृजातीय सीमा
(B) नृजातीय अस्मिता
(C) नृजातीय समूह
(D) कोई नहीं
36. निम्न में से भारत के किस राज्य में ईसाइयों की संख्या सर्वाधिक है?
(A) बिहार (B) मध्य प्रदेश
(C) तमिलनाडु (D) केरल
Bihar Board 12th Sociology Objective Questions and Answers
37. कृषक समाजों एवं जनजातीय समाजों की सामाजिक संरचनाओं की तुलना प्रायः निम्न में से किस आधार पर की गई है?
(A) जनसंख्या आकार
(B) भौगोलिक पृथक्करण
(C) स्तरीकरण
(D) नातेदारी व्यवस्था
38. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों को अपनी संस्कृति और भाषा बनाये रखने के लिए संरक्षण प्रदान किया गया है?
(A) धारा 16 (B) धारा 29
(C) धारा 42 (D) धारा 46
39. निम्नलिखित में से किसको किसी एक जाति को अनुसूचित जाति घोषित करने का अधिकार है।
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) राज्य का राज्यपाल
(C) अनुसूचित जाति आयुक्त
(D) केंद्रीय मंत्रिमंडल
40. मंडल आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) बिंदेश्वरी प्र० मंडल
(B) धानिक लाल मंडल
(C) मंगनी लाल मंडल
(D) चंदेश्वरी लाल मंडल
41. ‘सबला’ स्कीम केंद्रित है—
(A) असहाय महिलाएँ (B) किशोरियाँ
(C) मातृत्व लाभ (D) इनमें से सभी
42. किसने लैंगिक असमानता के सात प्रकार का उल्लेख किया है?
(A) पाणिकर (B) मजूमदार
(C) दुबे (D) अमर्त्य सेन
43. अल्पसंख्यक एक
(A) समाजशास्त्रीय कल्पना है
(B) गणितीय संकल्पना है
(C) राजनीतिक संकल्पना है
(D) मनोवैज्ञानिक संकल्पना है
44. लैंगिक विषमता का संबंध है-
(A) सामाजिक मूल्यों से
(B) आर्थिकी से
(C) राजनीतिक मूल्यों से
(D) उपरोक्त सभी
45. निम्नलिखित में से कौन मुस्लिम समुदाय की समस्या है?
(A) असुरक्षा की भावना
(B) शैक्षणिक पिछड़ापन
(C) साम्प्रदायिक तनाव
(D) उपरोक्त सभी
46. किस कमीशन में पिछड़े वर्ग को मध्यम स्तर की जातियाँ के रूप में स्पष्ट किया गया था?
(A) मण्डल कमीशन
(B) कोठारी कमीशन
(C) सरकारिया कमीशन
(D) साइमन कमीशन
47. जननी सुरक्षा योजना निम्न में से किससे संबंधित है?
(A) बच्चों के जन्म से
(B) घरेलू हिंसा से
(C) लिंग विभेद से
(D) रोजगार से
48. समाजशास्त्रियों के अनुसार लैंगिक विषमता का सम्बन्ध किससे है?
(A) राजनीतिक मूल्यों से मूल्यों से
(B) सामाजिक
(C) आर्थिकी
(D) जनसंख्या
Bihar Board Sociology class 12 Objective Questions and Answers
49. भारत में अल्पसंख्यक समुदाय के निर्धारण का आधार क्या है?
(A) राष्ट्रीयता (B) धर्म
(C) प्रजाति (D) भाषा
50, निम्न में से कौन जाति व्यवस्था का दोष है?
(A) अस्पृश्यता की समस्या
(B) जातिगत संघर्ष
(C) सामाजिक शोषण
(D) उपर्युक्त सभी
51. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) पी०एल० पुनिया
(B) बूटा सिंह
(C) राम शंकर कटारिया
(D) इनमें से कोई नहीं
52. ‘मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना’ की शुरुआत बिहार में किस वर्ष की गई?
(A) 2017 (B) 2018
(C) 2019 (D) 2016
Sociology objective class 12th
Sociology objective class 12th, Sociology 12th class objective 2020, 12th class ka Sociology objective, Sociology 12th class bihar board objective question, class 12th Sociology objective, class 12th Sociology objective question, Sociology 12th class objective 2020, 12th class ka Sociology objective, Sociology 12th class Bihar board objective question, समाजशास्त्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, बिहार बोर्ड समाजशास्त्र का महत्वपूर्ण प्रश्न, समाजशास्त्र कक्षा 12, बिहार बोर्ड समाजशास्त्र का प्रश्न हिंदी में , समाजशास्त्र ( चैप्टर ) chapter 3 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
12th Sociology ka objective questions Bihar board