Sociology Objective Questions Answers for Bihar board
class 12 Sociology objective questions in Hindi, 12th class ka Sociology ka objective, Sociology important question in Hindi, 12th Sociology ka objective question Bihar board, Sociology objective question pdf, Sociology ka question answer, Bihar board Sociology book class 12 full solution in Hindi, Bihar board Sociology objective questions answers, Sociology class 12 chapter 4 in Hindi, Bihar board Sociology questions answers chapter 4, 12th Sociology chapter 4 all objective question. Sociology vvi question chapter 4, chapter 4 Sociology class 12 vvi question Bihar board, Bihar board Sociology ka objective question,समाजशास्त्र कक्षा 12
Sociology ( समाजशास्त्र )
Class – 12 | Chapter- 4 |
विभिन्नता में एकता की चुनौतियां
12th Sociology chapter 4 | Bihar board Sociology book full solution
12th Sociology chapter 4 complete questions answers in Hindi. Bihar board Sociology class 12 chapter 4 notes & pdf download free
Sociology chapter 4 all objective questions
1. भारत के किस राज्य में एड्स के पहले रोगी की सूचना मिली?
(A) बिहार (B) तमिलनाडु
(C) केरल (D) हरियाणा
2. सर्वप्रथम किस वर्ष भ्रष्टाचार निरोधक कानून पास हुआ था?
(A) 1947 (B) 1948
(C) 1955 (D) 1960
3. फेरा कानून संबंधित है__
(A) काला धन (B) बालश्रम
(C) मद्यपान (D) वेश्यावृत्ति
4. भारत में निम्न में से कौन कारक राष्ट्रीय एकता में बाधक है?
(A) जातियता (B) क्षेत्रवाद
(C) धर्मान्धता (D) उपर्युक्त सभी
5. बिहार में बेरोजगारी भत्ता के रूप में बेरोजगारों को कितने राशि दी जाती है?
(A) एक हजार (B) पाँच हजार
(C) तीन हजार (D) चार हजार
6. निम्न में से कौन मादक द्रव्य व्यसन एवं मद्यपान का कारण है?
(A) सुख की इच्छा (B) निराशा
(C) बुरी संगत (D) इनमें से सभी
7.निम्न में कौन साम्प्रदायिकता का परिणाम नहीं है
(A) परस्पर विश्वास
(B) राष्ट्रीय एकता में बाधक
(C) राष्ट्रीय सुरक्षा में बाधक
(D) पारस्परिक तनाव
8. सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार निम्न में से किस दशा से संबंधित है?
(A) नैतिक पतन से (B) गरीबी से
(C) मद्यपान से (D) इनमें से सभी
9. भारत में निम्न में से कौन-सा कारक राष्ट्रीय एकता में बाधक है?
(A) जातिवाद (B) क्षेत्रवाद
(C) धर्मान्धता (D) इनमें से सभी
10. निम्न में से कौन मानव तस्करी का कारण है?
(A) अंगों का निष्कर्षण (B) वेश्यावृत्ति
(C) बलात् विवाह (D) इनमें से सभी
11. भारत की राष्ट्रीय भाषा कौन है?
(A) तेलगू (B) अंग्रेजी
(C) मराठी (D) हिन्दी
Bihar Board 12th Sociology Objective Questions and Answers
12. भारत के लिए खतरनाक है।
(A) सांप्रदायिकता (B) क्षेत्रीयता
(C) जातीयता (D) सभी
13, बिहार में जातीय तनाव का कारण हैं
(A) जमीन (B) फैशन
(C) शिक्षा (D) इनमें से कोई नहीं
14. निम्नलिखित में से कौन सी एक दशा राष्ट्रवाद का कारण है?
(A) नेताओं द्वारा भ्रामक प्रचार
(B) भाषाओं की भिन्नता
(C) राजनीतिक अस्थिरता
(D) क्षेत्रीय पृथक्करण
15. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय एकीकरण में बाधक है?
(A) साम्प्रदायिकता (B) धर्मनिरपेक्षता
(C) संस्कृतिकरण (D) शिक्षा
16. प्रजातंत्र की विशेषता है__.
(A) कानून की दृष्टि में समानता
(B) सार्वभौमिक मताधिकार
(C) प्रेस की स्वतंत्रता
(D) इसमें से सभी
17. भारत की सांस्कृतिक विरासत निम्नलिखित में से किस दिशा से संबंधित रही है?
(A) वैदिक कालीन चिंतन
(B) राष्ट्रवाद
(C) समन्वित संस्कृति
(D) भौतिक संस्कृति
18. स्वतंत्र व्यापार की नीति किस दशा से संबंधित है?
(A) उदारीकरण (B) बहु राष्ट्रवाद
(C) पश्चिमीकरण (D) विवेकीकरण
19. सांस्कृतिक विलम्बना की अवधारणा किसने दी है?
(A) ऑगबर्न (B) सोरोकीन
(C) दुरिर्वम (D) जॉनसन
20. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा जाति के आधार पर सभी तरह के भेदभावों को समाप्त कर दिया गया है?
(A) अनुच्छेद 15 (B) अनुच्छेद 16
(C) अनुच्छेद 8 (D) अनुच्छेद 25
21. भारत में भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया?
(A) सन् 1965 (B) सन् 1960
(C) सन् 1958 (D) सन् 1955
22. भारत में केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़कर कुल प्रदेशों की कितनी संख्या है?
(A) 26 (B) 28
(C) 30 (D) 32
Bihar Board 12th Sociology chapter 4 Objective Questions and Answers
23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्त्व राज्य के निर्माण का आवश्यक तत्त्व नहीं है?
(A) ग्रामीण जनसंख्या
(B) निश्चित भू-भाग
(C) सरकार
(D) प्रभुसत्ता
24. साम्प्रदायिकता मानव के लिए खतरा है
(A) सहमत (B) असहमत
(C) विवादास्पद (D) इनमें से कोई नही
25. क्षेत्रवाद किस रूप में देशभक्ति का एक विघटित स्वरूप है?
(A) स्थानीय (B) विदेशी
(C) सराहनीय (D) सहयोगी
26. क्षेत्रवाद किस प्रकार का व्यवहार है?
(A) सामाजिक (B) सीखा हुआ
(C) नैतिक (D) अराजक
27. क्षेत्रवाद के प्रभाव में वृद्धि किस विरासत में भिन्नता से अधिक होती है?
(A) नैतिक (B) राजनीतिक
(C) सांस्कृतिक (D) शैक्षणिक
Bihar Board 12th Sociology Objective Questions and Answers
28. निम्नलिखित में किसने राज्य और सरकार के बीच विभाजन किया?
(A) मूरे (B) मार्क्स
(C) लेनिन (D) लॉक
29. सूचना का अधिकार अधिनियम कब से लागू हुआ?
(A) 15 जून, 2005 ई० से
(B) 15 जून, 2006 ई० से
(C) 15 अक्टूबर, 2005 ई० से
(D) 15 अक्टूबर, 2006 ई० से
30. ‘द मिथ ऑफ द वेलफेयर स्टेट’ नामक पुस्तक के लेखक हैं__
(A) एच० डी० लास्की
(B) कार्ल मार्क्स
(C) ए० आर० देसाई
(D) डी० पी० मुखर्जी
31. यह तथ्य किसने स्पष्ट किया कि मानव समाज में सामाजिक स्तरीकरण, शक्ति और प्रतिष्ठा के रूप में आवश्यक है?
(A) मैक्स वेबर (B) डेविस एवं मूर
(C) इवा रोजेन केल्ड (D) के० डेविस
32. पितृसत्ता में परंपरा और व्यवहार के नियमों द्वारा__
(A) स्त्रियों की शक्ति अधिक होती है
(B) पुरुषों की शक्ति अधिक होती है
(C) स्त्री और पुरुष की शक्ति समान होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
33. किसने कहा है? “पितृसत्ता पुरुषों की सत्ता का संस्थाकरण है।”
(A) जी० लर्नर (B) वेस्टर मार्क
(C) पणिककर (D) लुण्डबर्ग
34. राज्य के निर्माण में इनमें से कौन सा सर्वप्रथम तत्व है?
(A) जनसंख्या (B) निश्चित भू-भाग
(C) सरकार (D) उपर्युक्त सभी
35. निम्न में से कौन जातिवाद के निवारण का उपाय है?
(A) जातीय संगठनों पर प्रतिबंध
(B) अंतर्जातीय विवाह
(C) सामाजिक शिक्षा
(D) उपर्युक्त सभी
Sociology objective class 12th
Sociology objective class 12th, Sociology 12th class objective 2020, 12th class ka Sociology objective, Sociology 12th class bihar board objective question, class 12th Sociology objective, class 12th Sociology objective question, Sociology 12th class objective 2020, 12th class ka Sociology objective, Sociology 12th class Bihar board objective question, समाजशास्त्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, बिहार बोर्ड समाजशास्त्र का महत्वपूर्ण प्रश्न, समाजशास्त्र कक्षा 12, बिहार बोर्ड समाजशास्त्र का प्रश्न हिंदी में , समाजशास्त्र ( चैप्टर ) chapter 4 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
12th Sociology ka objective questions Bihar board