जानें – कब जारी करेगा बिहार बोर्ड अपना ऑफिसियल मॉडल पेपर 2021 : Bihar board official model paper 2021
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि बिहार बोर्ड ने हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी मेट्रिक और इंटर की परीक्षा तिथि घोषित कर दिया है बिहार बोर्ड ने मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) 2021 की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान बुधवार को कर दिया। मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगी, जबकि 2 से 13 फरवरी तक इंटर की परीक्षा का आयोजन होगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) हर वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित करता है। इस साल, 15 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड दसवीं 2020 की परीक्षा दी थी। 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच परीक्षा का आयोजन कराया गया था
बिहार बोर्ड 10 वीं परीक्षा मॉडल पेपर 2021 डाउनलोड कैसे करे?
प्रिय अभ्यर्थियों, आप सभी को यह जान कर खुसी होगी की बीएसईबी बोर्ड 10 थ परीक्षा अपनी मुख्य वैबसाइट( ववव बिहरबोर्ड ै इन ) पर जल्द ही जारी करेगी। सभी छत्रों को BSEB 10th Model Paper 2021 / नमूना पत्र बिहार बोर्ड परीक्षा समिति की वेबसाइट (www.biharboard.ac.in) से डाउनलोड करने का तरीका मालूम होना आवश्यक है।
- बीएसईबी बोर्ड दसवीं मॉडल पेपर 2021 प्राप्त करने के बाद आप इसे प्रिंट कर सकेंगे।
- बीएसईबी की मुख्य वेबसाइट www.biharboard.ac.in खोलने पर अब, बिहार बोर्ड की नई वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in खुलेगी,
- अब होमपेज पर दाहिनी ओर दिये गए “Student Section” पर क्लीक करना है,
- उसके बाद Bihar Board Model Questions Paper of class 10 or Matric डाउनलोड करने के लिए , “MATRIC” के नीचे दिये गए ” Model Question Paper” पर क्लिक करे,
- सभी विषयों का मॉडल पेपर वाला टेबल आपको दिखाई देगा।
- आप अपने जरूरत के अनुसार उन विषयों का मॉडल प्रश्न पत्र बिहार बोर्ड मैट्रिक को डाउनलोड कर सकते है।
बिहार बोर्ड 10 वीं के मॉडल पेपर 2021 भी आप इसी प्रकार डाउन्लोड कर प्रिंटकर सकते है ।
बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट – biharboardonline.bihar.gov.in/model-question-papers
बिहार बोर्ड 2021 डमी एडमिट कार्ड
बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर BSEB कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए. उम्मीदवार अपने डमी एडमिट कार्ड ऑनलाइन seniorsecondary.biharboardonline.com पर डाउनलोड कर सकते हैं.
डमी एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को किसी भी गलती की जांच करने की अनुमति देता है. फाइनल एडमिट कार्ड जारी होने से पहले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में सुधार करने का मौका दिया जाता है.
उम्मीदवार की माता-पिता या माता-पिता के नाम आदि की स्पेलिंग या नाम में कोई गलती होने पर उम्मीदवार को उसके संबंधित संस्थान के प्रमुख को सूचित किया जाएगा. एडमिट कार्ड में बदलाव करने की आखिरी तारीख 5 नवंबर है.
पिछले वर्ष का मॉडल पेपर :
01 Bangla
02 Economics (Art)
03 Maithli – 50
04 Maithli-100
05 Philosphy
06 Psychology
07 English
08 Economics (Commerce)
09 Biology (Science)
10 Alternative English
11 NRB Hindi
12 Hindi (100 Marks)
13 History
14 Accountancy (Commerce)
15 Geography(Arts)
16 Entrepreneurship
17 Urdu – 50
18 Urdu – 100
19 Math
20 Chemistry
21 Persian
22 Physics
23 Arabic
24 Political Science
25 Agriculture
26 Home Science
27 Sociology
28 Physics Objective
sl.no. | subjects name |
01 | > history class 12 |
02 | > pol. science class 12 |
03 | > geography class 12 |
04 | > psychology class 12 |
05 | > economics class 12 |
06 | > sociology class 12 |
07 | > home science class 12 |
08 | > hindi class 12 |
09 | > english class 12 |
10 | > science all subjects |
11 | > commerce all subjects |