12th class geography long questions answers | geography subjective question
geography subjective question answer for board exam , geography model paper , geography class 12th, geography important question for board exam. geography ka vvi subjetive question. geography ka model paper. Bihar board model paper . geography ka subjective question geography important question geography question paper . the previous paper of geography class 12th. class 12th important question
pdf link has been given below
1. प्रशासनिक नगर क्या है ?
What is an administrative town ? Give Suitable Examples ?
2.उपभोक्ता वस्तु उधोग को उदाहरण सहित परिभाषित करें।
Define Consumer Goods Industry With Examples.
3. उष्मा द्वीप क्या है ? वर्णन करें।
What is Heat islands ? Describe it.
4. पूर्व-पश्चिम एवं उत्तर – दक्षिण गलियारा के बारे में संक्षेप में लिखें।
Write in short east – west and north south corridor ?
5.प्रवास से संबंधित किन्हीं तीन प्रतिकर्ष कारकों का उल्लेख करें।
Mention any three push factors related to migration ?
6.ग्रामीण अधिवासों की चार विशेषताओं का उल्लेख करें।
Mention four characteristics of rural settlements.
7.कृषि ऋण प्रदान करनेवाली चार संस्थाओं के नाम लिखिए।
Name any four agencies providing agricultural loans?
8.उदारीकरण के चार लाभों को लिखें।
Write the four advantage of liberalization ?
9.परमाणु ऊर्जा कैसे पैदा की जाती है।
How is atomic energy produced ?
10.फुटकर व्यापार सेवा से आप क्या समझतें है।
What do you understand by retail trading services ?
11.जनसंख्या परिर्वतन के तीन घटक कौन है ?
What are the three components of population change?
12. सतत विकास की क्या आवश्यकता है?
What is the need of sustainable development ?
13. भारत के बच्चों में घटते लिंगानुपात के दो कारणो को स्पट करें।
Clasify the two reason of decreasing sex ratio of Indian children.
14. भारत के सभी पत्तन व्यापारिक नगर है? कैसे?
All the ports of India is commercial trade city How? Explain it?
15. बहुउदेशीय नदी घाटी योजनाओं से क्या लाभ है?
What is the benefit of multi purpose river Project?
16. आयात और निर्यात से आप क्या समझते है? भारत से आयातित और निर्यातित वस्तओं के नाम
लिखे?
What do you mean by export and import? Write the name of
exported and imported items of India.
17. जनसंख्या परिवर्तन होने के किन्ही तीन कारणों का उल्लेख करें?
Mention any three reasons of change in population
18. उपग्रह संचार क्या है?
What is satellite communication?
19. कुटीर उद्योग एवं लघु उद्योग में अंतर स्पष्ट करें?
Classify the difference between cottage industry and small scale
industry?
20. आकृति के आधार पर ग्रामीण बस्तियो का वर्गीकरण प्रस्तुत करे?
Present the classification of Rural settlement on the basis
ofshape?
21. साझा संपत्ति संसाधन से आप क्या समझते है?
What do you mean by common properly resources?
22. राष्ट्रीय महामार्ग की संक्षिप्त टिप्पणी लिखे?
Write short notes on National highway?
23. अनुदान क्या है?
What are subsidies?
24. स्मॉग किसे कहते है?
What is Smog?
Answers (उतरमाला)
1. कार्यों
के
आधार पर कुछ नगर प्रशासन के केन्द्र होते हैं।
यहाँ प्रदेश का मुख्य
प्रशासनिक कार्यालय होता है। विश्व के प्रायः सभी देशों एवं प्रांतों की राजधानियाँ
प्रशासनिक नगर के रूप में कार्य करते हैं। उदाहरण के लिए -पटना, राँची, नई दिल्ली,
लंदन, मास्को, वाशिंगटन डीसी आदि ।
2. से उद्योग जिनके उत्पाद का उपभोग प्रत्यक्ष रूप से या सीधे उपभोक्ताओं द्वारा किया
जाता है. उपभोक्ता वस्तु उद्योग कहलाता है । उदाहरण -विस्कूट उद्योग, दंतमंजन, पंखा,
पावरोटी उद्योग आदि ।
3. नगरों के मध्यवर्ती भाग में जिसे केन्द्रीय बाजार क्षेत्र कहा जाता है, ऊंची-ऊंची ईमारतें बनी होती हैं। कंक्रीट के इन ढाँचों में दिनभर बड़ी संख्या में लोगों को आना जाना होता है। बड़ी संख्या में लोगों के आवागमन के कारण यहाँ अपेक्षाकृत अधिक गर्मी होती है, जिसे ऊष्मा द्वीप’ कहा जाता है।
4. देश भारत में पूर्व -पश्चिम एवं उत्तर-दक्षिण के सुदूर भागों को जोड़ने के उद्देश्य से उच्च गुणवता वाली सड़क बनाई गई है, जिसे पूर्व-पश्चिम एवं उत्तर-दक्षिण गलियारा नाम दिया गया है। उत्तर दक्षिण गलियारा श्रीनगर से कन्याकुमारी :-4000 km तथा पूर्व पश्चिम गलियारा सिलचर से पोरबंदर :-3300 km.लम्बी है।
5. प्रवास से संबंधित तीन कारक निम्न है:
(i)बाढ़ सूखा, सुनामी, तूफान जैसे प्राकृतिक कारक
(II)आतंकवाद एवं नक्सलवाद जैसे मानवीय कारक
(II) शिक्षा रोजगार के कम अवसर एवं स्वास्थ्य सूविधाओं की कमी ।
6. ग्रामीण अधिवास की चार विशेषताएं निम्न है:
(1) ग्रामीण अधिवासों के निवासियों को भरण-पोषण प्राथमिक क्रियाकलापों यथा
कृषि तथा पशुपालन आदि के द्वारा
(II)इन अधिवासों का आकार छोटा होता है।
(II) जनसंख्या का घनत्व कम होता है।
(IV)ग्रामीण अधिवासों में मकान विखरे हुए होते है।
7 कृषि ऋण प्रदान करनेवाली चार संस्थएँ निम्न है:-
(1)सरकारी सहकारी समितियां
(II) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(III) कृषि तथा राष्ट्रीय ग्रामीण विकास बैंक
৪ उदारीकरण के चार लाभ निम्न है:-
i. औधोगिक लाइसेंस व्यवस्था का समापन
ii. विदेशी तकनीकों का निःशुल्क प्रवेश
ii.विदेशी निवेश की सुविधा
iv. खुला व्यापार
9. परमाणु ऊर्जा के उत्पादन के लिए यूरेनियम तथा थोरियम की आवश्यकता होती है। परमाणु शक्ति केन्द्रों
में नाभिकीय विखंडन के द्वारा परमाणु ऊर्जा उत्पन्न की जाती है।
10. ये वह व्यापारिक क्रियाकलाप है जो उपभोक्ताओं को वस्तुओं के प्रत्यक्ष विक्रय से संबंधित है। छोटे
व्यापारियों के मध्य होने वाले व्यापार को फुटकर व्यापार सेवा कहते हैं । फेरी,रेहड़ी, द्वार से द्वार,फुटकर
बिक्री के उदाहरण है।
11. जनसंख्या परिवर्तन के तीन घटक निम्न है:
i. जन्मदर
i. मृत्यु दर
ii. प्रवास
प्रतिहजार जनसंख्या पर होने वाले जन्म और मृत्यु को क्रमशः जन्मदर एवं मृत्युदर कहते है। लोगों का एक
क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में चले जाने को प्रवास कहते हैं।
12 सतत विकास की निम्न आवश्यकता है
(i) भावी पीढी के लिए प्राकृतिक संसाधनों का सावधानी से उपयोग।
(ii) जीवन स्तर में सुधार।
(iii) प्रदुषण पर नियंत्रण।
(iv) प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण
13. भारत के बच्चों में घटते लिंगानुपात के दो कारण निम्नलिखित है:-
1:- भरूण हत्या
2:-पुरुष प्रधान समाज
14. व्यापारिक नगर वे हे जो आर्थिक क्रियाकलाप के केंद्र होते है
भारतीय पत्तन भी विशाल भाषा में घरेलू के साथ-साथ विदेशी व्यापार का निपटान कर रहे हैं
अधिकतर पतन आधुनिक अवसंरचना से लेस है। वे सडक और रेलमाग्गों से जुडे है। इसलिए भारत
के सभी पतन व्यापारिक नगर है।
to download pdf click here
Thanks sir