bihar board 2021 exam : 5 big changes for 10th & 12th
इस पोस्ट में हम लोग क्या जान सकेंगे ?
-
- बिहार बोर्ड exam क्या है?
- bihar board exam 2021 कब होगा ?
- बिहार बोर्ड परीक्षा 2021 कैसा होगा ?
- बोर्ड परीक्षा 2021 में क्या बदलाव किया गया है ?
- 10th और 12th का परीक्षा कब होगा 2021 में ?
- bihar board 2021 का syllabus कैसा रहेगा?
- exam pattern 2021 of bihar board
- bihar board exam date 2021
बिहार बोर्ड exam क्या है?
बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (संक्षिप्त बीएसईबी) बिहार विद्यालय परीक्षा अधिनियम – १ ९ ५२ की धारा ३ के तहत एक सांविधिक निकाय है, जो बिहार सरकार के अधीन कार्यरत है, जो राज्य के सरकारी और निजी दोनों विद्यालयों में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है। बिहार सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर बिहार। [३] इसका मुख्यालय राज्य की राजधानी पटना में है। स्कूली परीक्षाओं के साथ-साथ, यह डिपार्टमेंटल परीक्षा जैसे डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन, सर्टिफिकेट इन फिजिकल एजुकेशन एंड टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) के लिए बिहार राज्य, सिमलतलाला आवासीय प्रवेश परीक्षा, डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन आदि की परीक्षा भी आयोजित करता है।
बोर्ड वर्ष में दो बार माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा आयोजित करता है। एक फरवरी-मार्च में वार्षिक बोर्ड परीक्षा है और दूसरा प्रत्येक वर्ष के अगस्त-सितंबर में आयोजित एक पूरक परीक्षा है।
bihar board exam 2021 कब होगा ?
2021 में बिहार बोर्ड की परीक्षा डेट कब है?…
2021 में बिहार बोर्ड के परीक्षा डेट कब है अभी इस संबंध में कोई सूचना विभाग के द्वारा जारी नहीं किया गया है परंतु प्रत्येक वर्ष फरवरी से मार्च के बीच बोर्ड की परीक्षाएं होती हैं
बिहार बोर्ड परीक्षा 2021 कैसा होगा ?
आप सभी को बता दें की इस वर्ष की भी परीक्षा पिछले वर्ष की भांति रहेगी। ६० प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न जिसमे से आपलोगो को मात्र ५० प्रतिशत प्रश्नो का ही उत्तर देना होगा, तथा बाकि ५० प्रतिशत लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होगा। परीक्षा पैटर्न काफी आसान है बस आप अपनी कड़ी मेहनत हमेशा जारी रखे।
बोर्ड परीक्षा 2021 में क्या-क्या बदलाव किया गया है ?
अगर आप लोग में से कोई इस वर्ष परीक्षा देने वाले है। तो आपके लिए ये जान ना जरुरी है, कि बिहार बोर्ड द्वारा इस वर्ष (2021) क्या बदलाव किये गए है?
अगर हम दसवीं कक्षा की बात करें तो हमें कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। पिछले वर्ष की तरह ही परीक्षा पैटर्न रहेगा
हालाँकि १२वीं कक्षा के छात्रों के लिए कुछ बदलाव देखे जा सकते है।
12th board विषय में परिवर्तन : इस वर्ष पिछले वर्ष की तरह १२ वीं कक्षा में कोई 50अंक वाला विषय नहीं होगा। सभी भाषा वाले विषय अब 100अंक के विषय में परिवर्तित हो गया है।
अतिरिक्त विषय वाले को होगा फायदा : आप को बता दें की अगर आप लोग में से कोई अतिरिक्त विषय रखा है, तो आपको भी होगा दो फायदे।
1, अगर आप किसी एक विषय में फ़ैल हो जाते है। और आप अतिरिक्त वाले विषय में पास किये हो तो, अब आप को फ़ैल घोषित नहीं किया जायेगा। बल्कि अतिरिक्त वाला विषय के कारण आप पास हो जएंगे।
2. अगर आप अपने तीन ऐच्छिक विषय में से किसी एक विषय में अतिरिक्त विषय की अपेक्षा काम मार्क्स लाये हैं, तो आप का अतिरिक्त विषय का मार्क्स ऐड हो जायेगा। और वो विषय अतिरिक्त बन जायेगा जिस से आपका परसन्टेज़ में वृद्धि होगी।
10th और 12th का परीक्षा कब होगा 2021 में ?
2021 में बिहार बोर्ड के परीक्षा डेट कब है? अभी इस संबंध में कोई सूचना विभाग के द्वारा जारी नहीं किया गया है। परंतु प्रत्येक वर्ष फरवरी से मार्च के बीच बोर्ड की परीक्षाएं होती हैं उम्मीद है की इस वर्ष फरवरी के दूसरे सप्ताह में इंटर की परीक्षा आरम्भ होगी। तथा फरवरी के अंतिम या मार्च के पहला सप्ता में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो जाएगी।
बोर्ड वर्ष में दो बार माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा आयोजित करता है। एक फरवरी-मार्च में वार्षिक बोर्ड परीक्षा है और दूसरा प्रत्येक वर्ष के अगस्त-सितंबर में आयोजित एक पूरक परीक्षा है।
exam pattern 2021 of bihar board
यहां खोजें बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा पैटर्न 2021. कक्षा 12 के लिए, छात्रों के पास 3 अनिवार्य विषय हैं और विज्ञान, वाणिज्य और कला सहित संयोजन के बाद है। छात्र पेपर पैटर्न का अवलोकन प्राप्त करने के लिए बिहार बोर्ड प्रश्न पत्र के माध्यम से जा सकते हैं। कक्षा 12 के विषयों में शामिल हैं:
- वैकल्पिक अंग्रेजी।
- अंग्रेजी / हिन्दी।
- आर्ट्स स्ट्रीम- भूगोल, मनोविज्ञान और राजनीति विज्ञान।
- साइंस स्ट्रीम- बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स।
- कॉमर्स स्ट्रीम- इकोनॉमिक्स, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज और एंटरप्रेन्योरशिप।
बिहार बोर्ड परीक्षा 2021
board exam 2021 routine, 12th exam date 2021, bihar board 2021 exam kab hoga, inter exam 2021 men kab hoga, inter exam date 2021, matric exam date 2021, bihar board 2021 sayllabus, bihar board exam time table 2021, 2021 ka board exam kab hoga,