Inter/Matric first division & second division scholarship 2019 mukhymantri yojana

Uncategorized

Bihar board inter & matric first division and second division scholarship 2019

क्या आप लोगों में से कोई इस वर्ष मैट्रिक या इंटर का परीक्षा दिया है अगर आपने उसमे प्रथम या द्वितीय स्थान प्राप्त किया है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से इस वर्ष 10वीं और 12वीं के परीक्षा में प्रथम स्थान अथवा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 15000,10000 तथा 8000₹ से सम्मानित किया जाएगा 

किसको दिया जाएगा,,,,?  

अगर दसवीं की बात की जाए तो छात्र एवं छात्राएं दोनों को दिया जाएगा वहीं पर 12वीं की बात करें तो केवल छात्राओं अर्थात लड़कियों को ही दिया जाएगा
(नोट :-० यह पुरस्कार सभी को सम्मानित किया जाएगा जो भी प्रथम स्थान या द्वितीय स्थान प्राप्त किए हो चाहे वह जनरल हो या अत्यंत पिछड़ा जाति )

• किसको कितना दिया जाएगा,,,?

दसवीं में प्रथम स्थान से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को ₹10000 देने की घोषणा की गई है वहीं पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹8000 देने की घोषणा की जा रही है

वहीं पर 12वीं की बात करें तो ₹15000 प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को दी जाने की घोषणा की गई है तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को ₹10000 देने की घोषणा की जा रही है

• इसका लाभ पाने के लिए क्या-क्या लगेगा,,,,?

इसका लाभ पाने के लिए आपको अपने कॉलेज में जाकर निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे

1 आय प्रमाण पत्र

2 निवासी प्रमाण पत्र

3 जाति प्रमाण पत्र

4 बैंक पासबुक फोटो कॉपी

5 मार्क्स सीट फोटो कॉपी

6 पासपोर्ट साइज फोटो

7 आधार कार्ड फोटो कापी

 8 परीक्षा प्रवेश पत्र फोटो कापी

• कब जमा करवाना है,,,,,?

इसके लिए अभी कोई कंफर्म तिथि तय नहीं की गई है जहां तक बताया जा रहा है कि मई महीने के अगले हफ्ते तक आप इसे अपने कॉलेज में जमा करवा सकते हैं इस की अंतिम तिथि जुलाई महीने तक रहेगी



यही तो कुछ जानकारी थी मुझे आशा है कि आप लोगो को पसंद आया होगा पसंद है तो पेज को लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट में बताएं धनीवाद,,,।




10 thoughts on “Inter/Matric first division & second division scholarship 2019 mukhymantri yojana

  1. Still dated I am not taken my scholarship compainsation of year 2019 in metrickculation exam can it is possible to take my scholarship compainsation I am pass my exam with 2nd division
    Kindly reply me ASAP.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *